A
Hindi News मध्य-प्रदेश दीपावली पर बजरंग दल और VHP ने लगाए पोस्टर, हिंदुओं से दीपावली को लेकर की ये खास अपील

दीपावली पर बजरंग दल और VHP ने लगाए पोस्टर, हिंदुओं से दीपावली को लेकर की ये खास अपील

दीपावली की तैयारियों के बीच बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पोस्टर लगाते हुए हिंदुओं से खास अपील की है। उन्होंने अपील की है कि दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सके।

Bajrang Dal and VHP put up posters on Diwali made a special appeal to Hindus regarding Diwali- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दीपावली पर बजरंग दल और VHP ने लगाए पोस्टर

दीपावली की तैयारियां पूरे देश में धूमधाम से की जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं से खास अपील की है दरअसल बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने देवास जिले में होर्डिंग लगाई है। होर्डिंग में लिखा है, अपना त्योहार, अपनो से व्यवहार, दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पोस्टर लगाकर हिंदुओं से खास अपील की है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगाए गए होर्डिंग को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यह शर्मनाक और घटिया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि सरकार पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे।

बजरंग दल ने लगाए पोस्टर

बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडोले ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद करने वाले भगवान के नाम पर बम बनाकर भेजते हैं और विस्फोट भी करते हैं। उनसे सामान नहीं खरीदना है। बता दें कि यह पूरी घटना देवास शहर के मुख्य चौराहा एवं मुख्य बाजारों का है। इस तरह के पोस्ट बैनर देवास के एबी रोड एवं मुख्य बाजारों पर लगे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोक इनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के शाजापुर में तीन मुस्लिम भाईयों का जबरन मंदिर में घुसने का और नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था।

देवास के राम मंदिर में घुसे मुस्लिम भाई

बता दें कि सलसलाई थाना क्षेत्र को किलोदा गांव में बने राम मंदिर में तीन मुस्लिम भाई जबरन घुस गए और तीनों ने वहां नमाज पढ़ी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मंदिर के बाहर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और रोकने पर जबरन मंदिर के अंदर घुस गए। मंदिर के अंदर तीनों ने नमाज पढ़ी। इसकेबाद पुजारी ने सलसलाई थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों भाईयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और तीनों भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ वक्त बाद ही आरोपियों को मुचलके पर जमानत भी दे दी गई