छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में आज सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में देशभर से साधु संतों के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं। बागेश्वर धाम में इन दिनोंआस्था का महाकुंभ लगा है। सैकड़ों साधु संत और लाखों भक्त बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
125 कन्याओं का विवाह
महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में 125 कन्याओं का विवाह होना है। 19 फरवरी तक चलने वाले समागम में देशभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को बागेश्वर धाम में दीक्षा दरबार लगा था।
कल लगा था दीक्षा दरबार
दीक्षा दरबार में भक्तों को सन्यासी बाबा और बागेश्वर बालाजी की साधना की दीक्षा दी गई। देश के तमाम हिस्सों से भक्तों को पीली तौलिया, नारियल, हल्दी-चावल और एक लोटा जल लेकर बुलाया गया था।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों का चेहरा
गुरुवार को पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी पहुंचे था। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों का चेहरा बनकर उभरे हैं। सनातनी के ऊपर सवाल नहीं हो सकता और जो सनातन नहीं है उस पर सवाल होगा।
सनातन विरोधियों को खुला चैलेंज
इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को एक बार फिर सनातन विरोधियों को खुला चैलेंज दे दिया है। बागेश्वर महाराज ने कहा है कि जो लोग उन्हें ढोंगी कहते हैं वो आकर एक बार मुकाबला करके दिखाएं, सनातन का झंडा बुलंद होकर रहेगा।
ये भी पढ़ें:
निक्की यादव मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे: निक्की से साहिल ने कर ली थी शादी, ऐसे रची गई साजिश
गुजरात में 31 लाख रुद्राक्ष से बनाया 31.5 फीट लंबा शिवलिंग, महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन