A
Hindi News मध्य-प्रदेश कोरोना पाबंदियां लागू करवाने से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 9 गिरफ्तार

कोरोना पाबंदियां लागू करवाने से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 9 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को लागू कराने के लिए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में रविवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना पाबंदियां लागू करवाने से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 9 गिरफ्तार- India TV Hindi कोरोना पाबंदियां लागू करवाने से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 9 गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों को लागू कराने के लिए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में रविवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला भोपाल शहर के पुराने इलाके काजी कैंप में शनिवार रात को हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा रात नौ बजे से लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद वहां एक चाय के दुकान पर भारी भीड़ जमा थी और दुकानदार लोगों को चाय बेच रहा था। 

उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने दुकानदार जहीर और उसके रिश्तेदारों को दुकान बंद करने के लिये कहा तो उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया और पुलिसकर्मियों पर गर्म चाय की केतली फेंक दी और ईटों से पथराव किया। घटना में हनुमानगंज थाने की तीन सिपाही घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मामले में जहीर और आठ अन्य लोगों को भादंसं की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ से MP आने जाने पर रोक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 पर नियंत्रण के मद्देनजर पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लगाया जायेगा। चौहान ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र से लगी मध्य प्रदेश की सीमा को पहले ही सील कर दिया है। 

उन्होंने मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सावधानी के सवाल पर कहा, ‘‘अब छत्तीसगढ़ से प्रदेश में आवाजाही पर रोक लगाई जायेगी। जिन लोगों को आवश्यक कार्य से मध्यप्रदेश में आना होगा उन्हें मानवीय आधार पर अनुमति दी जाएगी जबकि माल परिवहन जारी रहेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए धैर्य की आवश्यकता है। चौहान ने कहा, ‘‘सोमवार को शाम को छह बजे मैं अपने वाहन से लाउडस्पीकर से लोगों से दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की अपील करुंगा।’’