कांग्रेस पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल के कारण मैं भी बहुत समय बाद इतनी बड़ी संख्या में कार्यकत्ताओं के बीच आया हूं।
जबलपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है। शाह ने जबलपुर में आयोजित बीजेपी संसदीय क्षेत्र बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो बीजेपी कार्यकर्ता छाती फुलाकर घूमता है, लेकिन कांग्रेस वाले इस सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण मांगते हैं।’ शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण मैं भी बहुत समय बाद इतनी बड़ी संख्या में कार्यकत्ताओं के बीच आया हूं।
‘प्रमाण तो कई और बातों के मांगे जा सकते हैं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल बाबा से कहना चाहता हूं कि प्रमाण तो कई और बातों के मांगे जा सकते हैं। इसीलिए राजनीति अपनी जगह है, किन्तु जब देश की बात आये तो सबको एक हो जाना चाहिए।’ शाह ने कहा कोरोना वायरस जैसे संकट के काल में प्रधानमंत्री नरेँद्र मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और यही कार्य हमारे कार्यकर्ता सेवा के माध्यम से कर रहे है क्योंकि जनता की सेवा करना ही भाजपा की राजनीति है।
‘बहुत समय बाद इतने कार्यकत्ताओं के बीच आया हूं’
शाह ने कहा, ‘लोग कहते है कि मेरे आने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आती है, लेकिन मैं मानता हूं कि कार्यकर्ताओं के बीच जाने से मुझे ऊर्जा मिलती है और उनके बीच जाकर लगता है कि मैं परिवार में आया हूं।’ शाह ने बीजेपी के बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना काल के कारण मैं भी बहुत समय बाद इतनी बड़ी संख्या में कार्यकत्ताओं के बीच आया हूं। मेरा दायित्व बदल गया है। मैं संगठन से सत्ता में आ गया। कार्यकर्ताओं के बीच जाना कम हो गया। उसके बाद कोरोना काल आ गया।’
‘पार्टी का कार्य प्रारंभ किया तो सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष बना’
शाह ने कहा, ‘लेकिन जब कार्यकर्त्ताओं के बीच और विशेषकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जाता हूं तो याद आता है कि मैंने भी जब पार्टी का कार्य प्रारंभ किया तो सर्वप्रथम बूथ अध्यक्ष बना था और जैसे आप लोग बूथों में कार्य करते हैं, पर्ची बांटते है, वैसा कार्य मैंने भी किया था और इसीलिए मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहां बूथ का अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है।’