ग्वालियर में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- फिर से बीजेपी की सरकार बनाएं
MP News: अमित शाह ने ग्वालियर में 446 करोड़ रुपये की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
Highlights
- शाह ने राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
- विधानसभा चुनाव में दोबारा गलती नहीं करें: अमित शाह
- हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया शिलान्यास
MP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने प्रदेश में भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, इसलिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोबारा गलती नहीं करें और राज्य में फिर बीजेपी की सरकार बनाएं। शाह ने ग्वालियर में 446 करोड़ रुपये की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
'कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, सब देख लिया है'
उन्होंने आरोप लगाया, "मध्य प्रदेश ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार का अनुभव कर लिया है, सब देख लिया है। अब फिर से अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं। अब फिर से गलती मत करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखकर, कमल के निशान पर बटन दबाकर, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना।" उन्होंने कहा, "कमलनाथ की सरकार मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर 2018 में आई थी। सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। चार आना भी नहीं दिया। फिर इस सरकार के गिरने के बाद बीजेपी नीत शिवराज सिंह चौहान की सरकार 23 मार्च 2020 में बनी। सारी योजनाएं फिर पटरी पर आ गईं।"
'योजनाएं बंद होने की भरपाई शिवराज सरकार 2024 से पहले कर देगी'
शाह ने कहा कि कमलनाथ की सरकार में योजनाएं बंद होने की भरपाई शिवराज सरकार 2024 से पहले कर देगी। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के निर्माण से टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल मौजूदा 3,500 वर्ग मीटर से बढ़कर 20,000 वर्ग मीटर हो जाएगा। विस्तार के बाद हवाई अड्डे में विमानों को खड़ा करने की क्षमता तीन से बढ़कर 13 हो जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
'पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने मध्य प्रदेश की भूमि को अपनी कर्मभूमि बनाया'
शाह ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मध्य प्रदेश की भूमि को अपनी कर्मभूमि बनाया और अटल जी ने प्रधानमंत्री बनकर पहली बार देश में ये संदेश दिया था कि बीजेपी की सरकार कैसी हो सकती है।" उन्होंने कहा, "आज ग्वालियर में आधुनिक राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का भूमि पूजन किया गया है और जिस लगन और बारीकी के साथ इस हवाई अड्डे की योजना बनी है, मुझे लगता है कि ये देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक होगा।"
इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में देश के अत्याधुनिक हवाई अड्डे के निर्माण से जहां हवाई सेवाओं का विस्तार होगा वहीं कार्गो टर्मिनल के निर्माण से पूरे विश्व में ग्वालियर एवं चंबल अंचल के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के उत्पादों का आयात-निर्यात हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
वहीं, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में हाल ही में बने श्री महाकाल लोक की भव्यता का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए 11 अक्टूबर को उज्जैन आए थे। मैंने श्री महाकाल लोक के लोकार्पण जैसा अद्भुत और भव्य नजारा मेरे जीवन में कभी नहीं देखा।"
कांग्रेसियों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को खस्ता हाल में डाला था: गृह मंत्री
कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, "मोदी जी ने बड़ी श्रद्धा के साथ महाकाल की पूजा-अर्चना भी की और आज जब भी मैं उस क्षण को याद करता हूं, तब याद आता है कि कांग्रेसियों ने इतने साल देश में राज किया था, ना केदारनाथ का उद्धार किया, ना बद्रीधाम का, ना उज्जैन का, ना काशी का और ना सोमनाथ का।" उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेसियों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को खस्ता हाल में डाला था।"
मोदी के नेतृत्व में देश में अवसंरचना का बहुत जबरदस्त विकास हुआ है: अमित शाह
शाह ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर राममंदिर निर्माण की पहल न करने का भी आरोप लगाया। शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में अवसंरचना का बहुत जबरदस्त विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार (कांग्रेस नीत) के समय प्रतिदिन 12 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होता था, जो आज 37 किलोमीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले एक साल में 375 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाती थी, आज 1,458 किलोमीटर बिछाई जा रही है।
शाह ने सिंधिया के जयविलास पैलेस स्थित म्यूजियम में गाथा स्वराज की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
शाह ने ग्वालियर में जल जीवन मिशन के तहत 4,300 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत कर महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों को योजना के संचालन के लिए प्रमाणपत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके घर की चाबी प्रदान की। इस कार्यक्रम के बाद शाह ने ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस स्थित म्यूजियम में गाथा स्वराज की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में देश के प्रमुख मराठा शासक सिंधिया, गायकवाड़, होल्कर, नेवालकर और भोंसले जैसी तीस मराठा रियासतों का जिक्र किया गया है।