सीएम शिवराज ने किया ऐलान, मध्य प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बनेगा कानून
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सूबे में कानून बनाया जाएगा।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सूबे में कानून बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा।’
शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस संबंध में नियमित रूप से ‘फॉलोअप’ किया जाए। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉक्टर राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी ऐसे कानून बनाने की बात कही है।
खट्टर ने भी किया था कानून बनाने का ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते रविवार को कहा था कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है कि ‘दोषी बच न सके।’ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या का हवाला देते हुए खट्टर ने कहा था कि घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा निकिता की तौसीफ नाम के एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति उस पर शादी करने के लिए इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था।
सीएम योगी ने कहा था, प्रभावी कानून बनाएंगे
उत्त र प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है, इसलिए सरकार ने भी फैसला किया है कि लव जिहाद को सख्ती से रोका जाएगा। सीएम योगी ने कहा था कि इसके लिए उनकी सरकार प्रभावी कानून बनाएगी। उन्हों ने चेतावनी दी थी कि जो लोग नाम छिपाकर बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं, वे अगर सुधरे नहीं तो ‘राम नाम सत्य’ की उनकी अंतिम यात्रा निकलने वाली है।