A
Hindi News मध्य-प्रदेश Adipurush Teaser Controversy: 'चमड़े के दिखाए गए हनुमानजी के अंगवस्त्र, सीन नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई', जानें और क्या बोले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री

Adipurush Teaser Controversy: 'चमड़े के दिखाए गए हनुमानजी के अंगवस्त्र, सीन नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई', जानें और क्या बोले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री

Adipurush Teaser Controversy: नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

Adipurush Teaser Controversy- India TV Hindi Image Source : ADIPURUSH TEASER SCREENGRAB Adipurush Teaser Controversy

Highlights

  • फिल्म आदिपुरुष का टीजर विवादों में
  • हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाने पर विवाद
  • मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- सीन नहीं हटाया तो होगी कार्रवाई

Adipurush Teaser Controversy: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर विवादों में हैं। इसमें एक तरफ सैफ अली खान के रावण वाले लुक को लेकर बहस चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के सीन को लेकर आपत्ति जताई है। नरोत्तम ने कहा, 'मैंने आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाया गया है, जोकि हमारी आस्था पर कुठाराघात है।'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।'

सैफ अली खान का रावण लुक भी विवादों में 

फिल्म के ट्रेलर में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिख रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में रावण के किरदार में उनका जो लुक सामने आया है, उस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सैफ के रावण लुक की तुलना खि‍लजी, चंगेज खान या औरंगजेब से की है। चक्रपाणि ने कहा है कि इस फिल्म में रावण का चित्रण ऐसे किया गया है कि जैसे वो कोई आतंकी, खि‍लजी, चंगेज खान या औरंगजेब है। रावण के माथे पर ना ही तिलक है और ना ही त्रिपुंड है। पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ वर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या है फिल्म का बैकग्राउंड

आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत हैं। ये रामायण पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में राम का किरदार साउथ के सुपरस्टार प्रभास कर रहे हैं और सीता के किरदार में कृति सेनन हैं। फिल्म में रावण का रोल सैफ अली खान निभा रहे हैं। ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।