A
Hindi News मध्य-प्रदेश कुलपति की जान बचाने के लिए ले गए थे जज की कार, ABVP के छात्र नेताओं को 7 दिन बाद मिली जमानत

कुलपति की जान बचाने के लिए ले गए थे जज की कार, ABVP के छात्र नेताओं को 7 दिन बाद मिली जमानत

ग्वालियर में एक कुलपति की जान बचाने क चक्कर में जज की गाड़ी का उपयोग करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्रों के ऊपर डकैती का मामला दर्ज हो गया था। जिसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था। अब आज करीब हफ्तेभर बाद उन छात्रों को जमानत मिली है।

ABVP student leaders- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं को मिली जमानत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन यात्रा के दौरान में एक वाइस चांसलर को अचानक हार्ट अटैक आ गया था। मामले की गंभीरता को देखकर कुछ छात्रों ने कुलपति को अस्पताल पहुंचाने के लिए आनन फानन में रेलवे स्टेशन के पोर्च में खड़ी जज की कार ले गए थे। लेकिन कुलपति की जान बचाने के चक्कर में छात्रों को जेल की हवा खानी पड़ी। आखिरकार 7 दिन बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दोनों छात्र नेताओं को जमानत मिल गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए सीआईडी जांच के आदेश

जानकारी मिली है कि इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सीआईडी जांच की जाएगी। डॉ यादव ने दोबारा से जांच के लिए निर्देश दिए हैं। ये छात्र 10 दिसंबर की रात को रेलवे स्टेशन के पोर्च से एक कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार इलाज के लिए ले गए थे। जिसके बाद दोनों छात्र नेताओं पर डकैती मामला दर्ज किया गया था। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में आज इन छात्रों की जमानत याचिका लगाई गई थी। हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने मानवीय संवेदना के आधार पर दोनों छात्र नेताओं को जमानत दे दी है।

ये है पूरा मामला-

दरअसल, 10 दिसंबर की रात को दिल्ली में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन से कुछ छात्र ट्रेन में बैठकर ग्वालियर आ रहे थे। इस दौरान एक यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति एक विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। छात्रों ने उन्हें बचाने के लिए ग्वालियर पहुंचने से पहले मुरैना से ही स्टेशन के अधिकारी और एंबुलेंस को सूचना दे दी, लेकिन ग्वालियर पहुंचने के बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं मिली। स्टेशन पर उतरने के बाद भी छात्रों ने कराबी 25 मिनट तक एंबुलेंस का इंतजार करते किया। एंबुलेंस नहीं आई तो छात्र हिमांशु श्रोत्री और सुकृत शर्मा ने पोर्च में खड़ी एक कार में प्रोफेसर रणजीत सिंह को लिटाया और अस्पताल की ओर भागे। इसके बाद गाड़ी पर मौजूद ड्राइवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि छात्रों ने जबरन गाड़ी छीन ली। छात्रों को बाद में पता चला कि वह गाड़ी एक जज की थी। इसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था।  

ये भी पढ़ें-

पापा-मम्मी की तरह स्पोर्टी अंदाज में दिखीं अक्षय कुमार की लाडली बेटी, कैमरा देखते ही भागी

मिचेल स्टार्क पर ये 5 टीमें लगा सकती हैं मोटी बोली, इनको जरूरत ही नहीं