A
Hindi News मध्य-प्रदेश महिला ने 2 सिर और 3 हाथ वाले अनोखे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात

महिला ने 2 सिर और 3 हाथ वाले अनोखे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात

बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने कहा कि, पैदा हुए बच्चे के 2 सिर, 3 हाथ और 2 पैर हैं। ये एक तरह की जटिल बीमारी है। बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है।

A woman gave birth to a baby having two heads and three hands in Ratlam Madhya Pradesh.- India TV Hindi Image Source : ANI A woman gave birth to a baby having two heads and three hands in Ratlam Madhya Pradesh.

Highlights

  • बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है- डॉक्टर
  • बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया
  • सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था

मध्य प्रदेश (रतलाम): मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है। यहां एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था। बच्चे की बेहतर देखभाल के लिए उसे इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। 

बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने कहा कि, पैदा हुए बच्चे के 2 सिर, 3 हाथ और 2 पैर हैं। ये एक तरह की जटिल बीमारी है। बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है। 

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश रतलाम के एमसीएच में जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे के 2 सिर और 3 हाथ हैं। तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है। बच्चे को कुछ देर रतलाम के एसएनसीयू में रखा गया फिर वहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि मां को रतलाम के अस्पताल में भर्ती रखा गया है।

बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है। डॉक्टर्स ने 2 सिर और 3 हाथ वाले बच्चों को करोड़ों में एक केस मानते हुए इसे साइंस का चमत्कार कहा है। विज्ञान की भाषा में इस तरह की स्थिति को पोलीसेफली कंडीशन कहा जाता है। बच्चे की स्थिति को लेकर डॉक्टर ने बताया कि एक भ्रूण से एक बच्चा बनता है। वहीं, जब दो भ्रूण से अलग हो जाता है, तो ट्विंस पैदा होते हैं, जब पूरी तरह भ्रूण अलग नहीं हो पाता तो उसे जॉइंट ट्विंस कहते हैं।

बता दें कि, रतलाम में 2017 में भी इसी तरह का एक केस सामने आया था, जिसमें एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे का दिल, लिंग,फेफड़ा सब एक था सिर्फ सिर दो थे। जन्म के बाद से ही बच्चे की हालत गंभीर थी, जन्म के दो दिन बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया था।