A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 883 नए मामले, संक्रमण से 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 883 नए मामले, संक्रमण से 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,055 हो गयी है।

883 new coronavirus cases in MP, 13 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,055 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 883 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,79,951 तक पहुंच गयी।

 मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और ग्वालियर, खरगोन, उज्जैन, धार, झाबुआ, हरदा एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 703 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 494, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 176 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 128 एवं ग्वालियर में 91 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,79,951 संक्रमितों में से अब तक 1,68,568 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,328 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 691 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।