टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बोरवेल में गिरे बच्चे की अंदर से रोने की आवाज आ रही है। झांसी बबीना कैंट से सेना को भी बुलाया गया है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
मामला टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव का है। गांव निवासी हरदयाल कुशवाहा का 5 वर्षीय बालक बोरवेल में गिर गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि बोरवेल की खुदाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट दिशा-निर्देश है, जिसकी अनदेखी आए दिन बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ रही हैं। यही वजह है कि आए दिन बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं देश में सुर्खियां बनती हैं और फिर पूरे देश में प्रार्थनाओं के दौर शुरू हो जाते हैं।
लेकिन, सवाल यही कि जब खुला बोरवेल छोड़ना अपराध है तो बार-बार ये दुर्घटनाएं क्यों होती हैं। आखिर शासन और प्रशासन बोरवेल की बढ़ती घटनाओं से सबक क्यों नहीं ले रहे है और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को कड़ाई से पालन पर सख्त्ती बरतने में ढील क्यों कर रही है।