A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 35 IPS अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 35 IPS अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने 11 जिलों होशंगाबाद, रायसेन, बड़वानी, रीवा, कटनी, विदिशा, उमरिया, सीहोर, निवाड़ी, मंदसौर और अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया है।

31 ias and 35 ips officers transferred in madhya pradesh मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 35 - India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) मध्य प्रदेश में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 35 IPS अधिकारियों का तबादला

भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार द्वारा 31 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है जिनमें 14 डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा 35 IPS अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। शनिवार रात जारी किए गए आदेश ने अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद, अशोक नगर, सागर, अलीराजपुर, धार, नरसिंहपुर, शहडोल, सीधी, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट और निवाड़ी जिलों के कलेक्टरों का तबादला कर दिया है।

राज्य सरकार ने 11 जिलों होशंगाबाद, रायसेन, बड़वानी, रीवा, कटनी, विदिशा, उमरिया, सीहोर, निवाड़ी, मंदसौर और अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया है। इसके अलावा, शहडोल, उज्जैन और बालाघाट अंचल के अतिरिक्त महानिरीक्षक और रीवा, होशंगाबाद और जबलपुर अंचल के उप महानिरीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रवि कुमार गुप्ता को पवन कुमार जैन के स्थान पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग का नया निदेशक बनाया गया है, जिनका तबादला महानिदेशक (होमगार्ड) के रूप में किया गया है। एडीजी, पुलिस प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआई), डीसी सागर को एडीजी, शहडोल जोन के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि जी जनार्दन, जो अब तक शहडोल अंचल के एडीजी थे, एडीजी, पीटीआरआई के रूप में सागर की जगह लेंगे।