मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में सोमवार करीब आधी रात को हुए विस्फोट में 3 मकानों के जमींदोज हो जाने से 2 महिलाओं की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कम से कम 5 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राठौर कॉलोनी में हुई घटना के बाद मलबे में कुछ और लोग फंसे होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने सुबह बताया था कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।
पटाखे बनाने के आरोप में सास-बहू गिरफ्तार
मुरैना से ही आई एक दूसरी खबर में मंगलवार को एक महिला और उसकी बहू को घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार शाम को घर में विस्फोट हुआ था, जिससे दीवारों में दरारें आ गई थीं। हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ था। पुलिस की उपमंडल अधिकारी बिंदु परमार ने बताया कि राबिया और उसकी सास कथित तौर पर आने वाले शादी के मौसम के लिए घर में ही पटाखे बना रही थीं। उन्होंने बताया कि दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और घर से पटाखे और कच्चा माल जब्त कर लिया गया।
मैहर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
मंगलवार को मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भी एक दुखद हादसा हुआ। जिले में तड़के एक कार के डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि कार नदी के पास डिवाइडर से टक्कर के बाद पलट गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार 4 लोगों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। द्विवेदी ने बताया कि सभी पीड़ित कटनी शहर से पन्ना जिले में अपने गृहनगर जा रहे थे। मृतकों की पहचान पन्ना जिले के देवेंद्र नगर निवासी 50 वर्षीय शिवराज सिंह, 50 वर्षीय सुखविंदर सिंह, 51 वर्षीय दामोदर सिंह और 42 वर्षीय अरविंद सिंह के रूप में हुई है। (भाषा)