A
Hindi News मध्य-प्रदेश 118 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीके के बाद कहा- सब लगवाएं

118 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीके के बाद कहा- सब लगवाएं

देश में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के सागर में एक 118 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।

118 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीके के बाद कहा- सब लगवाएं- India TV Hindi Image Source : ANI 118 साल की बुजुर्ग महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, टीके के बाद कहा- सब लगवाएं

भोपाल (मध्य प्रदेश): देश में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के सागर में एक 118 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। बुजुर्ग महिला ने रविवार को टीका लगवाया और जो लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं उन्हें संदेश दिया कि वह भी कोरोना टीका लगवाएं।

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लेने के बाद बुजुर्ग महिला ने कहा, "कल मैंने टीका लगाया। इससे बीमारी भाग जाएगी। हमने लगाया है, तो हम अच्छे हो गए हैं। कोरोना का टीका सब लगाएं। कोई दिक्कत नहीं है।"

तुलसीबाई संभवत: कोरोना रोधी टीका लगवाने वाली भारत की सबसे बुजुर्ग महिला हैं। उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीका लगवाकर ऐसे लोगों को बड़ा संदेश दिया है, जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के दायरे में तो आते हैं लेकिन टीका लगवाने से कतरा रहे हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,178 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,06851 हो गयी। 

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,040 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 737 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 526 नये मामले सामने आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,81,476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 21,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 2,201 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।