प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को होने वाले प्रयागराज दौरे की चर्चा जोर-शोर से की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 11:30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 12:00 बजे किला घाट और फिर 12:05 बजे से 12:20 बजे तक यहां पर स्थित अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे। अगर आप भी प्रयागराज में स्थित इस घाट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको इस जगह के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
कहां पर स्थित है किला घाट?
क्या आपको पता है कि किला घाट प्रयागराज के प्रमुख स्नान घाटों में से एक है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घाट अकबर किले के पास है। किला घाट की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर प्रयागराज में स्थित दूसरे घाटों की तरह भीड़ नहीं होती है। अगर आप किसी शांत जगह पर जाकर कुछ सुकून के पल जीना चाहते हैं, तो इस घाट को एक्सप्लोर करने के लिए जरूर जाएं।
ऐतिहासिक महत्व वाली जगह
अगर आप भी प्रयागराज में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस घाट को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। किला घाट आपको बेहद शांत और दर्शनीय लगेगा। इसके अलावा प्रयागराज के बेहद खूबसूरत नजारे और बहती नदियां आपको रोमांचित कर देंगी। यकीन मानिए आपको ये जगह काफी ज्यादा पसंद आ सकती है। भव्य इलाहाबाद किले के पास स्थित इस घाट का ऐतिहासिक महत्व भी है। माना जाता है कि इस घाट का उपयोग मुगल सम्राटों द्वारा शाही समारोहों और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए किया जाता था।
किला घाट तक कैसे पहुंचें?
वाराणसी में स्थित किला घाट तक पहुंचने के लिए सबसे सस्ता तरीका रेल यात्रा है। सबसे पहले आपको वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन तक पहुंचना होगा। हालांकि, प्रयागराज के किला घाट तक पहुंचने के लिए आपको शहर के किसी भी हिस्से से टैक्सी मिल सकती है। अगर आप चाहें तो यहां तक पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा या फिर साइकिल रिक्शा भी ले सकते हैं।
Latest Lifestyle News