अगर आप भी जून-जुलाई के महीनों में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में कुछ ठंडी जगहों को शामिल कीजिए। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ट्रैवलिंग एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए ऐसी तीन जगहों के बारे में जानते हैं जहां पर जाकर आप अपनी फैमिली के साथ गर्मियों की छुट्टियों को खूब एंजॉय कर पाएंगे।
घूमने का प्लान बनाएं
भारत में कई लोग गर्मियों में घूमने के लिए शिमला और मसूरी जाने का प्लान बनाते हैं। अगर आप भी इन जगहों पर जाकर बोर हो गए हैं तो इस साल आपको इन तीन जगहों में से किसी एक जगह को एक्सप्लोर करने के लिए जरूर जाना चाहिए। इन जगहों को आप कम बजट में भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नैनीताल- गर्मियों में छुट्टियों का मजा उठाने के लिए नैनीताल एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। नैनीताल झील, हरियाली और मंदिर के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां पर आप एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
कश्मीर- अगर आपको घूमने का शौक है तो आपको कश्मीर जैसी बेहद खूबसूरत जगह को कम से कम एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। हालांकि कश्मीर में बजट में घूमने के लिए आपको कुछ महीने पहले ही होटल में बुकिंग करा लेनी चाहिए। अगर आपको बजट की ज्यादा चिंता नहीं है तो कश्मीर को एक्सप्लोर करने के लिए आपको 6-7 दिन चाहिए होंगे। यकीन मानिए इस जगह पर एक बार जाने के बाद आप हर साल यहां पर आने के लिए बेचैन हो उठेंगे।
धनौल्टी- अगर आप बजट फ्रेंडली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए धनौल्टी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। धनौल्टी में जाकर न केवल आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि आप इस जगह पर ढेर सारी यादें भी बना सकते हैं। इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी। फैमिली ट्रिप के लिए धनौल्टी एक अच्छी जगह है।
Latest Lifestyle News