क्या आप भी नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आपको अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में कुछ जगहों को सोच-समझकर ही शामिल करना चाहिए। इन जगहों पर बिना सोचे-समझे घर से बैग लेकर निकल जाने में कोई समझदारी नहीं है। अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा, तो आप पूरी ट्रिप में घूमने का मजा लेने की जगह परेशान हो सकते हैं।
कश्मीर जाने से पहले कर लें बुकिंग
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अक्सर लोग जम्मू-कश्मीर को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो आपको कुछ महीनों पहले से ही होटल बुकिंग करवा लेनी चाहिए क्योंकि आखिरी समय में रहने का इंतजाम करने में आपको काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
जाना चाहते हैं मथुरा-वृंदावन?
कई लोग नए साल की शुरुआत करने के लिए मथुरा-वृंदावन जैसे धार्मिक स्थानों पर जाने का प्लान भी बना रहे होंगे। आपको बता दें कि मथुरा और वृंदावन में इस साल भारी तादाद में लोग जा रहे हैं। अगर आप मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन करना चाहते हैं, तो जाने से पहले वहां पर पहुंची भीड़ और जारी की गई गाइडलाइन्स के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
शिमला-मनाली को एक्सप्लोर करने का है मन?
शिमला-मनाली जैसी जगह को एक्सप्लोर करने के लिए भी आपको होटल का इंतजाम पहले से ही कर लेना चाहिए। रहने का इंतजाम किए बिना टूरिस्ट्स से भरी इन जगहों पर जाने का रिस्क आपको भारी पड़ सकता है।
नैनीताल में रहेगी अच्छी-खासी भीड़
अगर आप नए साल पर नैनीताल प्रकृति को एंजॉय करने के लिए जा रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैनीताल में आपको सुकून की जगह अच्छी खासी भीड़ मिलने वाली है। अगर आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर कुछ शांति के पल जीना चाहते हैं, तो आपको फिलहाल नैनीताल जाने के प्लान को ड्रॉप कर देना चाहिए।
Latest Lifestyle News