भारत के हर शहर में ढेर सारे मंदिर स्थित हैं। लेकिन कुछ मंदिरों के रहस्य और चमत्कार के बारे में जानकर अक्सर भक्त भी हैरान रह जाते हैं। भारत में स्थित माता रानी के कई मंदिर भक्तों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। लेकिन क्या आप मां भवानी के इस मंदिर के बारे में जानते हैं, जहां पर पानी से दीया जलाया जाता है? आइए गड़ियाघाट माता मंदिर के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
गड़ियाघाट माता मंदिर का रहस्य
गड़ियाघाट माता मंदिर में पिछले कई सालों से सिर्फ पानी से दीपक जलाया जा रहा है। इसके पीछे की गुत्थी को अभी तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है। आपको बता दें कि ये मंदिर मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है। गड़ियाघाट माता मंदिर शाजापुर जिले के नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर की दूर गाड़िया गांव के पास स्थित है।
तेल-घी के बिना जलता है दीया
माना जाता है कि इस मंदिर में महाज्योति जल रही है। माता रानी के सामने जलने वाले इस दीपक को जलाने के लिए किसी भी तेल या फिर घी जैसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस मंदिर का चमत्कारी दीपक पानी से जल जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दीपक में जब मंदिर के पास बहने वाली कालीसिंध नदी के जल को डाला जाता है, तब ये पानी चिपचिपे तेल में बदल जाता है जिससे दीपक जल जाता है।
क्या कहती है मान्यता?
मान्यता है कि एक बार माता रानी ने इस मंदिर के पुजारी के सपने में दर्शन दिए और कालीसिंध नदी के जल से दीपक जलाने का आदेश दिया। तभी से इस मंदिर के दीपक को तेल या फिर घी की जगह इस नदी के पानी से जलाया जाता है। अगर आप भी माता रानी के भक्त हैं, तो आपको इस चमत्कारी मंदिर में जाकर माथा जरूर टेकना चाहिए। नवरात्रि के दिनों में इस मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलती है।
Latest Lifestyle News