अगर आप अपनी छुट्टियों को बर्बाद होने से बचाना चाहते हैं तो दिल्ली के आसपास के इन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने का प्लान न बनाएं। आप यकीनन इन हिल स्टेशन्स की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए बेताब होंगे लेकिन इस सीजन में आपको यहां पर सिर्फ भीड़ मिलेगी।
-
ऋषिकेश- गर्मियों की छुट्टियों में कई लोग ऋषिकेश को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन यहां पर लोगों की तादाद इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि एंजॉय करना तो दूर की बात है आप ऋषिकेश में सही से घूम तक नहीं पाएंगे। अगर आप उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे कैंसिल करना ही बेहतर होगा।
-
शिमला/मनाली- हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला/मनाली में हर साल अच्छी खासी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं। लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान इस जगह पर लोगों का हुजूम नजर आता है। व्यू के नाम पर आपको हर जगह बस लोगों की भीड़ ही नजर आएगी। अगर आप सुकून महसूस करने के लिए शिमला/मनाली जा रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए।
-
मसूरी- उत्तराखंड में स्थित मसूरी को एक्सप्लोर करने का फैसला भी गलत साबित हो सकता है। लोगों की भीड़ के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी में घूमने का कोई फायदा नहीं है। लोग शहर के शोर-गुल से दूर रहने के लिए हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन इस सीजन में आपको मसूरी में भी शहर के जितना ही शोर-गुल सुनाई देगा।
अगर आप इन सभी हिल स्टेशन्स पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में जाइए। इन जगहों को एक्सप्लोर करने का असली मजा भीड़भाड़ में नहीं बल्कि शांति में आएगा। इसलिए अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बर्बाद होने से बचा लीजिए और इन हिल स्टेशन्स की जगह कहीं और घूमने जाने का प्लान बनाइए।
Latest Lifestyle News