A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Mahakumbh: बना रहे हैं महाकुंभ जाने का प्लान, तो अपने साथ में कैरी करें ये जरूरी चीजें

Mahakumbh: बना रहे हैं महाकुंभ जाने का प्लान, तो अपने साथ में कैरी करें ये जरूरी चीजें

Mahakumbh 2025: क्या आप भी 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

महाकुंभ 2025- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाकुंभ 2025

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होने वाली है। इस मेले में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलेगी। आप इस मेले में जाने के लिए ट्रेन, बस या फिर फ्लाइट बुक कर सकते हैं। अगर आप भी प्रयागराज के इस मेले में जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपने साथ कुछ चीजों को जरूर कैरी करना चाहिए। आपको मौसम के हिसाब से ही अपने कपड़े पैक करने चाहिए।

पानी की बोतल

महाकुंभ में आपको बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। इस मेले में आपको काफी ज्यादा चलना भी पड़ेगा। इसलिए आपको अपने साथ पानी की बोतल जरूर कैरी करनी चाहिए। खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए और शरीर में पानी की कमी को पैदा होने से रोकने के लिए अपने बैग में पानी की बोतल रखना न भूलें। बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए आपको अपने बैग में छोटा छाता भी रखना चाहिए।

हल्का-फुल्का खाना

मेले में भीड़भाड़ की वजह से हो सकता है कि आपको खाना मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़े। इसलिए आपको अपने बैग में ड्राई फ्रूट्स और मूंगफली जैसी छोटी-मोटी खाने की चीजें जरूर रखनी चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर आप इन्हें खा सकें।

पर्सनल हाइजीन वाली चीजें

आपको अपने बैग में सैनिटाइजर, पेपर सोप, हैंड टॉवल जैसी पर्सनल हाइजीन वाली चीजों को जरूर रखना चाहिए। इस तरह की चीजों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। इसके अलावा आपको एक छोटी फर्स्ट एड किट और कुछ कॉमन दवाइयां भी रखनी चाहिए जिससे तबीयत बिगड़ने पर आपको ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े।

आधार-पैन कार्ड

आपको अपने बैग में आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जरूर कैरी करना चाहिए। आपके पहचान पत्र की मदद से भीड़भाड़ वाली जगह पर कोई दिक्कत महसूस होने पर, आपके घर परिवार वालों को जानकारी दी जा सकती है।

 

Latest Lifestyle News