यूपी का ये शहर अपनी शान और मोहब्बत के लिए फेमस है। मोहब्बत यहां के लोगों की भाषा में ही नहीं, खाने में भी है। दरअसल, हम यूपी से बेहद खूबसूरत और रूहानी शहर लखनऊ की कर रहे हैं। आज हम आपको यहां की एक खास चीज के बारे में बताएंगे। दरअसल, यहां की एक फेमस जगह अपने सबसे पुराने हलवे की दुकान के लिए प्रसिद्ध है। इस दुकान पर आपको लगभग 12 प्रकार के हलवे मिल जाएंगे जो कि अलग-अलग रेसिपी से तैयार हैं और ये रेसिपी बादशाह और मुगलों के जमाने की है। तो, आइए जानते हैं लखनऊ में कहां है ये दुकान और यहां कौन-कौन से हलवे मिलते हैं।
लखनऊ जाएं तो हलवा खाने चौक जरूर जाएं
लखनऊ के चौक में गोल दरवाजा के पास टुंडे कबाबी है जिसके बिलकुल सामने हाजी स्वीट शॉप है जहां 12 प्रकार के हलवे हैं। ये लखनऊ की सबसे पुरानी दुकानों में से एक, जो हलवे की व्यापक रेंज बेचती है। यहां 12 प्रकार का हलवा मिलता है। जैसे
कीवी हलवा
सफेद गाजर का हलवा
काली गाजर का हलवा
अनानास का हलवा
सेब हलवा
अंजीर हलवा
काजू हलवा
बादाम हलवा
जौजी का हलवा
दूधिया हलवा
पिस्ता हलवा
खजूर का हलवा
Image Source : socialChowk famous foods of awadh
इसके अलावा आप लखनऊ के चौक में तरह-तरह की चीजों को कर सकते हैं जैसे कि आप यहां के टुंडे कबाबी में कबाब खा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से चिकन के कपड़ों की शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही यहां से निकलकर आप पूरे लखनऊ में जगह-जगह कई सारी चीजें खरीद सकते हैं और पूरा शहर घूम सकते हैं। तो, अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो आपको बिना इन हलवों का स्वाद लिए नहीं लौटना चाहिए।
Latest Lifestyle News