दस सालों की मेहनत और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई है। इस सुरंग के जरिए लेह और लाहोल स्पिति जाने वाले सैलानियों को काफी फायदा होगा।
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे लंबी टनल मानी जा रही ये सुरंग 9.02 किलोमीटर यानी करीब दस हजार फीट लंबी है और ये मनाली और लेह की दूरी को 46 किलोमीटर कम कर देगी। जो यात्री इस सुरंग का इस्तेमाल करेंगे उन्हें मनाली से लेह पहुंचने की यात्रा में कम से कम पांच घंटे बच जाएंगे।
Image Source : twitter/SHIju513तैयार हो गई अटल सुरंग, मनाली और लेह की यात्रा हो जाएगी बेहद आसान
माना जाता है कि मनाली और लेह की यात्रा के लिए हर साल लाखों यात्री सफर करते हैं। रोहतांग जाने वाले यात्रियों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। पहले ये सफर काफी लंबा हुआ करता था। मनाली से काफी लंबी दूरी तय करने के बाद लेह जाना पड़ता था। लेकिन इस सुरंग के जरिए यात्रा में 46 किलोमीटर की कमी आ जाएगी। घंटों के लिहाज से बात करें तो 4 से 5 घंटों का सफर कम हो जाएगा।
Image Source : instagram/yesslarryतैयार हो गई अटल सुरंग, मनाली और लेह की यात्रा हो जाएगी बेहद आसान
पर्यटन के लिहाज से भी ये सुरंग भारत के लिए सौगात है क्योंकि ये दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल है। ऐसे में इसे देखने औऱ इसकी यात्रा करने का चाव हर सैलानी पूरा करना चाहेगा।
Latest Lifestyle News