A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा World Tourism Day: कोरोना काल में जा रहे हैं घूमने तो जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

World Tourism Day: कोरोना काल में जा रहे हैं घूमने तो जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

27 सितंबर को 'वर्ल्ड टूरिज्म डे' है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसे आप ट्रेवल के दौरान जरूर ध्यान में रखें।

World Tourism Day - India TV Hindi Image Source : TWITTER/SUNIL JOHN PHD World Tourism Day 

कोरोना काल में वैसे तो घूमना सेहत को लेकर ठीक नहीं है। बावजूद इसके अगर आप फिर भी सैर सपाटा करने की सोच रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। इन चीजों का ध्यान रखकर आप न केवल खुद को कोरोना की चपेट में आने से बचा पाएंगे बल्कि परिवार को भी बचा सकते हैं। 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसे आप ट्रेवल के दौरान जरूर ध्यान में रखें। 

सोशल डिस्टेंसिंग को करें फॉलो
कोरोना काल में अगर आप सैर सपाटा करने जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल जरूर रखें। ऐसा करके एक तो आप सरकारी नियम का पालन करेंगे साथ ही अपनों को बचा भी पाएंगे। ऐसा ना करने पर हो सकता है आपको कोई और इंफेक्शन हो जाए। 

जरूर लगाएं मास्क
मास्क लगाना बहुत जरूरी है। आप बाहर कहीं भी जाएं तो ये इसे लगाना ना भूलें। ये आपको कोरोना वायरस से बचाकर रखेगा। इसके साथ ही बात करते वक्त किसी से भी दो गज की दूरी बनाएं रखें। 

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
घूमने के दौरान इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आपके पास सैनिटाइजर हो। थोड़ी थोड़ी देर में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि आप वहां पर किसी भी चीज को ना छुएं। ऐसा करके आप खुद को कोराना की चपेट में आने से बचा सकते हैं। 

खांसते वक्त टिशू का करें इस्तेमाल
इस बात का ध्यान रखें कि आप खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें। टिशू को आप अपनी पैंट की पॉकेट में या फिर जो भी बैग साथ में कैरी कर रहे हैं उसमें रख सकते हैं। ताकि जब भी आपको या फिर आपके साथ मौजूद किसी भी अन्य सदस्य को खांसी आए तो आप उसे तुरंत टिशू निकालकर उन्हें दे सकें।

खानपान का रखें ख्याल 
वैसे तो बाजार में इस वक्त सारी दुकाने खुल चुकी हैं। इसलिए जब भी किसी भी दुकान से कुछ भी खाएं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वहां पर साफ सफाई हो। इसके साथ ही दुकान में मौजूद सभी लोग कोरोना काल के नियमों का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हों। 

Latest Lifestyle News