नई दिल्ली: आपने कभी ऐसी मंदिर के बारे में सुना है कि मां दुर्गा के मंदिर में महिलाएं नही जा सकती है। अगर वो गई तो मां उनसे क्रोधित हो जाती है और उन्हे दंडित करती है। अगर आपने नही सुना या पढ़ा है, तो हम अपना खबर में एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे जहां पर सिर्फ पुरुष ही अंदर जा सकते है। यह मंदिर है माता पार्वती का। जिसे माता पार्वती मंदिर के नाम से जानते है।
इस मंदिर में अगर महिलाएं आज्ञा न मान कर अंदर जानें की कोशिश करती है, तो मां कोध्रित होकर मधुमक्खी के रूप में उसे दंडित करती है। जानिए इसके बारें में और जानकारी।
ये भी पढ़े- नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न
मध्यप्रदेश के श्योपुर से 3 किमी दूर है जाटखेड़ा गांव। जहां पर है पार्वती माता मंदिर। इसकी सीढ़ियों में महिलाओं को चढ़ने की इजाजत नही है। साथ ही इस मंदिर की मान्यता है कि इस मंदिर में जो मां की मूर्ति है उसमें लाल रंग की चुनर नही चढ़ा सकते है। जबकि मां को लाल रंग अतिप्रिय होता है।
यहां पर मां पार्वती को श्रृंगार के रूप में केवल सफेद या पीली रंग की चुनर और इसी रंग के फूल चढ़ा सकते है। साथ ही यह श्रृंगार केवल पुरुष चढा़ सकते है और वो ही केवल मां के चरणों को स्पर्श कर सकते है। यहां पर महिलाएं बाहर से ही दर्शन कर लौट जाती है। इस बात की अवमानना करना उनके लिए भारी पड़ता है। यह कई बार हो चुका है।
ये भी पढ़े- मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर जहां पर नही है कोई भी मूर्ति
अगली स्लाइड में पढ़े और जानकारी
Latest Lifestyle News