नई दिल्ली: दुनिया में सबसे महंगी चाय की पैदावार श्रीलंका के गॉल में होती है। इस चाय का नाम है ''वर्जिन वाइट टी'' ये चाय जितनी खास है इसको उगाने का तरीका भी उतना ही खास है। इस चाय का नाम ''वर्जिन वाइट टी'' क्यों पड़ा इसकी एक बड़ी ही दिलचस्प वजह है, दरअसल चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया में खास बात यह है कि, इसे बनाते समय एक बार भी इसकी पत्तियों पर हाथ नहीं लगाया जाता है। इसे खास तरीके से तोड़ा और बनाया जाता है, और सूखने के बाद इसकी पत्तियां सफेद हो जाती हैं। इसे तोड़ने के बाद पूरी तरह तैयार करने में भले ही कुछ दिन लग जाते हों लेकिन तैयार होने के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी और सेहतमंद चाय बनती है। इंडिया टीवी के रिपोर्टर 'नितिन भारद्वाज' की EXCLUSIVE REPORT में आइए आपको दिखाते हैं किस तरह से श्रीलंका के गॉल में इस चाय को तैयार किया जाता है।
Latest Lifestyle News