A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा चाहिए शांति, तो जाएं भारत के इन 5 जगहों पर

चाहिए शांति, तो जाएं भारत के इन 5 जगहों पर

अगर आपको संस्कृति से बहुत ज्यादा प्यार है। आप नए-नए बाते संस्कृति बारें में जानने के शौकीन है। तो इंडिया की इन जगहों पर जाएं। जहां पर संस्कृति के साथ-साथ आपको सुकून भी मिलेगा

varansi

वाराणसी

वाराणसी धर्म एवं विद्या की पवित्र तथा प्राचीनतम् नगरी है। यहाँ वैदिक साहित्य की संहिताओं ब्राह्मण ग्रन्थों एवं उपनिषदों में काशी का उल्लेख है। यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। यहां लगभग 84 घाट हैं।

ये घाट लगभग 4 मील लम्‍बे तट पर बने हुए हैं। इन 84 घाटों में पांच घाट बहुत ही पवित्र माने जाते हैं। इन्‍हें सामूहिक रुप से 'पंचतीर्थी' कहा जाता है। ये हैं अस्‍सी घाट, दश्‍वमेद्य घाट, आदिकेशव घाट, पंचगंगा घाट तथा मणिकर्णिका घाट।

अस्‍सीघाट सबसे दक्षिण में स्थित है जबकि आदिकेशव घाट सबसे उत्तर में स्थित हैं। वहीं इसके अलावा यहां देखने के लिए अन्नपूर्णा मंदिर, वाराणसी साक्षी गणेश मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, लोलार्क कुंड, दुर्गा कुंड जैसी प्रसिद्ध जगहें हैं।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News