bikers
4. वो एक हादसा जिसने तीनों को डरा दिया
स्मृति ने शेयर किया कि कोचीन क्रॉस करने के बाद वे लोग एक ढाबे पर खाने के लिए रुके। बारिश सुबह से बहुत हो रही थी। वे खाना खाने के बाद उठकर अपनी-अपनी बाइक्स पर पहुंची थीं और थोड़ा सा आगे ही बढ़ी थीं कि बहुत ज़ोर से आवाज़ आई। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो वो ढाबा पहाड़ की मिट्टी में समा गया था। ढाबे पर काम करने वाले सभी एक कोने में खड़े उसे मिट्टी में धंसते देखते रह गए। ये अनुभव रूह कांपने वाला था।
5. इस ट्रिप की तैयारियां और खास बातें ये रहीं
- अनीता ने अपना सफर हार्ले डेविडसन पर और जया व स्मृति ने बुलेट पर किया।
- एक दिन में कम से कम 500 किलोमीटर तय करने का लक्ष्य रहता था।
- हर 50 किलोमीटर के बाद रुककर पानी पीना और हल्का वर्कआउट करना इनकी प्रैक्टिस में था।
- इस ट्रिप के दौरान कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ, किसी को कोई चोट नहीं लगी।
- तीनों के साथ एक मार्शल और एक फोटोग्राफर भी गया था।
- जाने से पहले तीनों महिलाओं ने पूरी फिटनेस ट्रेनिंग ली थी।
- मार्शल से साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग भी उन्होंने ली जिससे वो लोग आपस में बाइक चलाते-चलाते बिना बोले बात कर सकें।
Latest Lifestyle News