नई दिल्ली: अपनी-अपनी बाइक पर, स्पेशल गियर और सूट पहने 8500 किलोमीटर की रोड ट्रिप पर निकली इन तीन महिलाओं की कहानी तरोताज़ा करने वाली है।
“क्या आप वो (एस्ट्रोनॉट) हो जो चांद पर जाते हैं” – ये वो सवाल था जो अनीता पीटर, स्मृति गट्टू और जय भारती को अपनी 27 दिन की रोड ट्रिप के दौरान अकसर सुनने को मिला। क्योंकि इनकी बाइक्स, ब्लैक गियर और ड्रेस को देखकर लोगों को यही लगता था। पहले भी बाइक पर शॉर्ट ट्रिप पर जाकर आ चुकीं ये तीनों महिलाएं पहली बार कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक करीब 8500 किलोमीटर की यादगार एडवेंचर ट्रिप करके लौटी हैं। इस बातचीत में इन्होंने अपने सफर और अनुभवों के बारे में बतायाः
1. पैसे खत्म हो गए और जोरों की भूख लगी थी
जय भारती बताती हैं, “दो-तीन दिन की ट्रिप पर निकलने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, लेकिन एक महीने के लिए घर से बाहर रहना और परिवार से दूर रहना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन इस तरह की ट्रिप करने की इच्छा बहुत पहले से थी इसलिए पक्का मन बनाने में देर नहीं लगी। वैसे देश की सड़कों पर निकलने के बाद ही असली भारत दर्शन होता है। इस ट्रिप में कई ऐसे लोगों से मिलना हुआ जिनकी सोच ने हमें बहुत प्रेरित किया”।
“जैसे ट्रिप के दौरान एक दिन हमारी साथी की बाइक खराब हो गई। हमारा पूरा कैश मैकेनिक की दुकान पर ही खत्म हो गया। कार्ड सभी के पास था, लेकिन कोई एटीएम नहीं नजर आ रहा था। हम 50-60 किलोमीटर आगे जा चुकी थीं लेकिन कोई एटीएम नहीं मिला। अब ज़ोरों की भूख भी लग रही थी। फिर रास्ते में एक ढाबा दिखा तो वहां रुक गए। ढाबे के मालिक को हमने अपनी लंबी जर्नी और पैसे खत्म होने की बात बताई। ढाबे वाला एक युवा लड़का था, उसने हम लोगों को पेट भर खाना भी फ्री में खिलाया और हमें थोड़ा सा कैश भी दे दिया, ताकि आगे सफर में दिक्कत न आए”। (अगर करना चाहते हैं वजन कम, तो ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये चीजें
आगे भी पढ़ें
Latest Lifestyle News