A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा कम बजट में ऐसे लें ज्यादा दिन विदेश घूमने का मजा

कम बजट में ऐसे लें ज्यादा दिन विदेश घूमने का मजा

नई दिल्ली: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि कम खर्च में ज्यादा समय तक छुट्टियों का लुत्फ लें। हवाई उड़ानों की कीमत महीने, दिन और समय के ऊपर निर्भर करती है, इसलिए सही समय

travel
  • अगर आपको ज्यादा सामान के कारण विमानन कंपनियों द्वारा ज्यादा कीमत वसूले जाने की चिंता है तो फिर आप बाजार में उपलब्ध ऐसे उत्पादों व सामान को खरीद सकते हैं, जिनकी अतिरिक्त सामानों में गिनती नहीं होती है।
  • घर से निकलने से पहले अपने सामान का वजन जरूर कर लें और अनावश्यक चीजों को हटा दें, जिससे आपको कम फीस देनी पड़े।
  • होटल के बजाय कमरा लेकर रुकना ज्यादा सस्ता है। कई साइटों जैसे एयरएएनबी आदि वाजिब कीमत पर कमरा उपलब्ध कराती हैं।
  • यात्रा के दौरान स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ जरूर लें। यह सस्ता भी पड़ेगा। आयातित खाने की अपेक्षा वियतनाम में बैकस्ट्रीट फ्रेंच बिस्ट्रों में एक कटारे नूडल्स की कीमत महज एक डॉलर चुकानी पड़ेगी।
  • विदेशी मुद्रा विनिमय के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखकर बचत की जा सकती है। विदेश में धन निकालना महंगा पड़ सकता है। हालांकि डेबिट कार्ड का प्रयोग क्रेडिट कार्ड की अपेक्षा सस्ता पड़ता है, लेकिन इस बात को लेकर सावधान रहें कि अधिकतर बैंक पैसा निकालने पर ज्यादा कमीशन वसूलते हैं। हवाईअड्डे पर पहुंचने से पहले ही विदशी मुद्रा का विनिमय कर लें, जो आपको सस्ता पड़ेगा।

Latest Lifestyle News