A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा अगर आप गांव की खूबसूरती देखने के हैं शौकीन, तो जाएं विश्व की बेहतरीन जगहों पर

अगर आप गांव की खूबसूरती देखने के हैं शौकीन, तो जाएं विश्व की बेहतरीन जगहों पर

अगर आपको गांवो की खूबसूरती दखने का शौक है। जिसके लिए एक किसी भी जगह जा सकते है। ऐसी जगह जाना चाहते है। जिसे आप कभी भी भूल न पाए। तो हम आपको अपनी खबर में ऐसे जगहों के बारें में बता रहे है। जहां पर आक बार गए तो वहां कि खूबसूरती में ऐसे खो जाएगे...

Bibury,इंग्लैंड

Bibury, इंग्लैंड
इंग्लैंड के लोग यहां की वादियों के लुफ्ट उठाने के लिए आते रहते है। जिसके कारण यह जगह काफी फेमस है। 17वीं शताब्दी के दौरान रॉयल परिवार के लोग यहां आकर रहते थे। जिसके कारण ये और प्रसिद्ध हुआ।

ये भी पढ़ें-

Latest Lifestyle News