A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा रात में ताज महल के दीदार का इंतजार खत्म, 1 साल बाद इस दिन से फिर खुलेगा ऐतिहासिक स्मारक

रात में ताज महल के दीदार का इंतजार खत्म, 1 साल बाद इस दिन से फिर खुलेगा ऐतिहासिक स्मारक

अब टूरिस्ट रात में भी ताज महल का दीदार कर पाएंगे। कोरोना की वजह से करीब 1 साल से ताज महल का रात्रि दर्शन बंद था।

taj mahal night viewing will open from 21 august after 1 year - India TV Hindi Image Source : PIXABAY.COM अब टूरिस्ट रात में भी ताज महल का दीदार कर पाएंगे 

कोविड-19 के चलते रात में दीदार के लिये एक साल से बंद ताज महल को 21 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 17 मार्च 2020 को पहले कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ताजमहल को रात में दीदार के लिये बंद कर दिया गया था। एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् (आगरा सर्कल) वसंत कुमार स्वर्णकार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 21, 23 और 24 अगस्त को रात्रि दर्शन की अनुमति दी जाएगी क्योंकि स्मारक हर सप्ताह शुक्रवार को बंद रहता है और रविवार को लॉकडाउन लागू है। 

उन्होंने कहा कि आगंतुकों के लिए तीन समय स्लॉट हैं। रात 8:30-9 बजे, 9-9:30 बजे और रात 9:30-10 बजे। उन्होंने कहा, ''उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक स्लॉट में 50 पर्यटकों को ताज के दीदार की अनुमति दी जाएगी।'' कुमार ने कहा, ''आगरा में 22 माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक किया जा सकता है।''

Dream Interpretation: सपने में खुद को ट्रैवल करते हुए देखने का क्या होता है मतलब? क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, लेकिन रविवार को लॉकडाउन और रात 10 बजे के बाद कर्फ्यू नहीं हटाए जाने तक इससे सप्ताहांत में आने वाले यात्री आकर्षित नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ''पर्यटक शहर के रात्रि जीवन का आनंद लेना चाहते हैं। वे रात 10 बजे के बाद अपने होटलों में नहीं रहना चाहते।'' 

सरकार द्वारा अनुमोदित टूर गाइड मोनिका शर्मा ने इस कदम की सराहना की और कहा कि यह आगरा के पर्यटन क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए आशा की किरण है। 

Latest Lifestyle News