A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा घूमने के लिए जाइए दुनिया की इन अजब-गजब जगहों पर

घूमने के लिए जाइए दुनिया की इन अजब-गजब जगहों पर

नई दिल्ली: घूमने के शौकीन हैं और रोमांच भी आपको खूब भाता है तो यह खबर यकीनन आपके काम की है। दुनियाभर की खूबसूरती को देखना हो तो बस बस्ता बांध के निकल पड़ना चाहिए।

सफेद संगमरमर का मंदिर
यह मंदिर राजस्थान में उदयपुर ज़िले के  रणकपुर मंदिर नामक मंदिर है जो विश्व को सबसे बड़े जैन मंदिरों में से एक है। जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को यह मंदिर समर्पित किया गया है।
इस मंदिर की ख़ासियत है कि यह मंदिर 1000 से अधिक नक्काशीदार खंभों पर टिका है जो सफेद संगमरमर से बने हुए हैं। इस मंदिर में एक हाथी और संगमरमर के एक पत्थर से तराशी गई 108 सांपों की मूर्ति हैं।

Latest Lifestyle News