A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा इन गर्मियों में यहां बिताए छुट्टियां

इन गर्मियों में यहां बिताए छुट्टियां

नई दिल्ली : गर्मियां आ गई है और यदि आप छुट्टियों पर जाना चाहते है या हनीमून पर तो भारत में बहुत से सुंदर पर्यटन स्थल मौजूद है, जहां पर आप सुकून के कुछ पल

ऊटी (तमिलनाडु) : तमिलनाडु का विश्‍व प्रसिद्ध शहर ऊटी इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है। यहा और देखने लायक बोटनिकल गार्डन्स, अपर भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन रेलवे, सेंचुरी एवेलां और ऊटी झील है। ऊटी झील में नौका विहार कीजिए या मछली पकड़ने का शौक भी पूरा कर सकते हैं। यहां कुछ किलोमीटर चलते ही आप खुद को हरी-भरी प्रकृति से घिरा हुआ पाएंगे। गर्मीयों में तापमान 25°-10° और सर्दीयों में 21°-00° के बीच रहता है। सबसे बहतर समय मई- जून है जब स्कूलो की छूट्टियां होती है। इस समय आप नौका दौड़ और फूलो के त्योहार का आनंद ले सकते है।

Latest Lifestyle News