रीलमठ
इसे बुल्गारिया के यरूशलेम के रूप में जाना जाता है। दक्षिण सोफिया के जंगलों पहाड़ों से होते हुए दो घंटे की लम्बी यात्रा के बाद इस खूबसूरत पूर्वी रूढ़िवादी मठ पहुंचते है। जिसकी सुन्दरता देख आपकी थकावत छूमंतर हो जाएगी। दसवीं शताब्दी में एक साधु सेंट इवान रिल्सकी ने इस मठ को बनाया जो पास ही एक गुफा में रहते थे। कुछ समय बाद यह मठ किसी कारण जल गया था। कई सदियां बीत जाने के बाद 1800 ईसवी में इसका पुनर्निर्माण किया गया है। जिसकी सुन्दरता देखने लायक है। इसके आंगन में प्रवेश करते ही काले और सफेद सेट की बोल्ड धारियों में गार्गोयलेस की मूर्ति की सुंदर मेहराब जो चर्च की तरह देख कर दंग रह जाएगें और आसमान को छूते एक ही कतार में मौजूद 5 गुंबद जो रिला पहाड़ों की चोटियों तक है। आधुनिक दर्शकों के लिए यह एकदम सही और शांत जगह है।
Latest Lifestyle News