A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा #INDIAN RAIL: आरामतलब है इन रॅायल रेलगाडियों का सफर

#INDIAN RAIL: आरामतलब है इन रॅायल रेलगाडियों का सफर

नईदिल्ली: आमतौर में माना जाता है कि रेल का सफर मुश्किलों यानि तकलीफ देय होता है। भले आपका रिजर्वेशन थर्ड या फर्स्ट एसी में हो फिर भी रेल का सफर आपको थका देता है। तमाम

गोल्डन चैरियट
भारतीय लग्जरी ट्रेन के नाम अभी तक आपने सिर्फ पैलेस ऑफ व्हील्स का नाम ही सुना होगा। लेकिन अब पर्यटकों को कर्नाटक के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स से खूबसूरत अंदाज में रूबरू कराने के लिए गोल्डन चैरियट नाम की लग्जरी ट्रेन है। इस ट्रेन ने कम वक्त में अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड हेरिटेज साइट की फेहरिस्त में शुमार हम्पी में मौजूद विठ्ठल मंदिर के आर्किटेक्चर पर गोल्डन चैरियट ट्रेन का नाम रखा गया है।
यह लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के दार्शनिक स्थलों की सैर कराता है। इस टूरिस्ट ट्रेन में 'प्राइड ऑफ साउथ' और 'स्प्लेंडर ऑफ साउथ' नाम से दो ट्रैवेल पैकेज मिलते है।

अगली स्लाइड में पढ़िए महापरिनिर्वाण ट्रेन के बारे में  

Latest Lifestyle News