A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा #INDIAN RAIL: आरामतलब है इन रॅायल रेलगाडियों का सफर

#INDIAN RAIL: आरामतलब है इन रॅायल रेलगाडियों का सफर

नईदिल्ली: आमतौर में माना जाता है कि रेल का सफर मुश्किलों यानि तकलीफ देय होता है। भले आपका रिजर्वेशन थर्ड या फर्स्ट एसी में हो फिर भी रेल का सफर आपको थका देता है। तमाम


पैलेस ऑन व्हील्स
भारत की रॅायल रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को राजस्थान राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया था। अगस्त २००9 में दोबारा नए ढ़ग से लॉन्च किया गया था, जिसमें पहले से अलग नयी सजावट, यात्रा कार्यक्रम एवं भोजन सूची थी। साल 2010 में विश्व की सबसे रॅायल रेलगाड़ियों की सूची में पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी को चौथा स्थान दिया गया था।

इस रॅायल रेलगाड़ी में 14 कोच हैं। जिनका नाम भारत के पूर्व रजवाड़ों और उनकी शैली से लिया गया है। इनके नाम अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरगढ़, जैसलमेर, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा, सिरोही एवं उदयपुर हैं।

यह शाही रेलगाड़ी नई दिल्ली से अपना सफर शुरू कर राजस्थान के पर्यटन स्थलों जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, रणथम्भौर और जयपुर जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और उतर प्रदेश के पर्यटन स्थलों आगरा के साथ ही वाराणसी (बनारस) भी जाएगी।

अगली स्लाइड में पढ़िए डेक्कन ओडिसी ट्रेन के बारे में  

Latest Lifestyle News