A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा इस अनोखें रेस्टोंरेट में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आ चुके है, भेट की थी पेटिंग

इस अनोखें रेस्टोंरेट में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आ चुके है, भेट की थी पेटिंग

नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर एक चीज अपने आप पर अनोखी है। फिर चाहे वह कोई इमारत हो या फिर कोई जगह हो। भारत हर तरफ से विविधताओं से भरा

new lucky

जब उनसे इन कब्रों के बारें में पूछा गया तो बोले कि यह किसकी कब्रें है ये नही पता, लेकिन ये मुस्लिम कब्रें है, लेकिन स्थानीय लोग बताते है कि यह कब्रें 10 वीं सदी के सूफी संतो की है। यहां पास पर ही एक एक दरगाह है।

कुट्टी का कहना है कि यहां पर लोगों को आने में कोई समस्या नहीं हैं। उन्हें एक नया अनुभव मिलता है। यहां सुबह रेस्टोंरेय खुलते ही सबसे पहले सफाई और इन कब्रों के लिए चादर और फूल चढ़ाए जाते है। यह कब्रे लोहे के रॉड से घिरी हुई हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े प्रसिद्ध चित्रकार की पेटिंग

Latest Lifestyle News