A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा इस अनोखें रेस्टोंरेट में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आ चुके है, भेट की थी पेटिंग

इस अनोखें रेस्टोंरेट में विख्यात चित्रकार स्व. एमएफ हुसैन भी आ चुके है, भेट की थी पेटिंग

नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर एक चीज अपने आप पर अनोखी है। फिर चाहे वह कोई इमारत हो या फिर कोई जगह हो। भारत हर तरफ से विविधताओं से भरा

new lucky restaurant

और यहां खाने-पीने का का मजा लें। यह रेस्टोरेंट अपने आप पर एक अनोखा रेस्टोंरंट हैं।

इस अनोखे रेस्टोरेंट की खास बात है कि यह कब्रों के बीच बना हुआ है। चौक गए न। लेकिन यह बात सौ प्रतिशत सच है। यह रेस्टोरेंट एक पुराने कब्रिस्तान पर बना हुआ है। जो अपने आप एक प्रसिद्धि पा रहा है। जितना अनेखा ये रेस्टों है। उतनी ही अनोखी इसे बनाने की कहानी है। इस रेस्टोंरेट के मालिक कृषणनन कुट्टी बताते है।

जब मैने रेस्टोंरेट बनाने की सोची तो मुझे ये जगह दिखी तो यहां पर रेस्टों खोलने के बारे में सोचा तो मैने यहां से कब्र हटाने के बजाय यहां इन कब्रों के चारों ओर टेबल और कु्र्सी लगा दिया। आज यह खाना-पीना का एक फेमस जगह हो गई है। कहते है कि ये कब्र उनकी अच्छी किस्मत लेकर आई हैं। इनकी वजह से उनका बिजनैस दिनों दिन बढ़ रहा है।

अगली स्लाइड में पढ़े और जानकारी

Latest Lifestyle News