गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल, जाम में नहीं फसेंगे
अगर आपकी आज ट्रेन है और आपको नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना ही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इन रास्तों का इस्तेमाल कर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
26 जनवरी 2020 को देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड हो रही है, जिसमें भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी आज ट्रेन है और आपको नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना ही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप इन रास्तों का इस्तेमाल करेंगे तो बिना जाम में फंसे टाइम से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं। आज नई दिल्ली के विजय चौक, राजपथ, जनपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, आईटीओ के रास्तों पर सुबह साढ़े नौ बजे से ही यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
गणतंत्र दिवस 2020 के मौके पर दोस्तों को भेजें देशभक्ति से भरे मैसेज और शुभकामनाएं
रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
साउथ दिल्ली: पहाड़गंज और अजमेरी गेट की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए आप धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग-पंचकुईयां रोड होते हुए कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पहुंचे। फिर पहाड़गंज जाने के लिए चेम्सफोर्ड रोड और मिंटो रोड-भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट की तरफ पहुंच जाइये।
ईस्ट दिल्ली: अगर आप इस तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना चाहते हैं तो बॉलेवार्ड रोड से आईएसबीटी ब्रिज पर पहुंचे। फिर रानी झांसी फ्लाईओवर से झंडेवालान की तरफ जाएं। इसके बाद डीबी गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड होते हुए पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं।
देश मना रहा है 71वां गणतंत्र दिवस, अमिताभ बच्चन ने खास फोटो शेयर कर फैंस को दी शुभकामनाएं
अगर आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं और साउथ दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो रिंग रोड-आश्रम चौक-सरायं काले खां-रिंग रोड-राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार से एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए छत्ता रेल-कौरिया ब्रिज होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं।
ये मेट्रो स्टेशन हैं बंद
26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गों पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया गया है। परेड मार्ग के बीच में आने वाले चार मेट्रो स्टेशन सुबह पांच बजे से ही बंद हैं। इनमें केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने आमजन से आग्रह किया है और सलाह भी दी है कि वे सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए प्रतिबंधित मार्गो पर पहुंचने से बचें।