दक्षिण भारत में देखने हों खूबसूरत नजारे तो रामेश्वरम जाइए
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय शहरों के प्राकृतिक सौंदर्य की बात कही जाए तो उसमे रामेश्वरम का ज़िक्र बेशक होगा। साथ ही साथ यह चारधामों में से एक तीर्थ धाम भी है, एक ऐसा सौंदर्य जिसे
आदि सेतु कहा जाता है कि भगवान राम ने इसी स्थान पर सेतु बांधना शुरू किया था इसलिए इस जगह को आदि सेतु के नाम से जाना जाता है। इसे दर्भशयनम् के नाम से भी जाना जाता है।