A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा दक्षिण भारत में देखने हों खूबसूरत नजारे तो रामेश्वरम जाइए

दक्षिण भारत में देखने हों खूबसूरत नजारे तो रामेश्वरम जाइए

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय शहरों के प्राकृतिक सौंदर्य की बात कही जाए तो उसमे  रामेश्वरम का ज़िक्र बेशक होगा। साथ ही साथ यह चारधामों में से एक तीर्थ धाम  भी है, एक ऐसा सौंदर्य जिसे

रामनाथ स्वामी
रामनाथ स्वामी मंदिर समुद्रतट पर स्थित वास्तुकला का जीता जागता उदाहरण है। 12 वीं शताब्दी में कई शासकों ने मिलकर इसे बनवाया था। यह मंदिर अपनी कलात्मक शैली का कारण विश्वभर में मशहूर है यहां का गलियारा भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Latest Lifestyle News