दक्षिण भारत में देखने हों खूबसूरत नजारे तो रामेश्वरम जाइए
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय शहरों के प्राकृतिक सौंदर्य की बात कही जाए तो उसमे रामेश्वरम का ज़िक्र बेशक होगा। साथ ही साथ यह चारधामों में से एक तीर्थ धाम भी है, एक ऐसा सौंदर्य जिसे
रामेश्वरम ब्रिज यह ब्रिज भारत को रामेश्वरम से जोड़ता है। जो एक रेलवे ट्रैक है। ट्रेन से समुद्र का नजारा देखना बहुत ही मनमोहक है। यहां से होती हुई कई ट्रेने भारत और रामेश्वरम जाती है। यह ब्रिज जहाज निकलनें के लिए भी खुलता है।