स्टोनहॅन्ज
स्टोनहॅन्ज ब्रिटेन की विल्टशायर काउंटी में स्थित एक प्रसिद्ध प्रागैतिहासिक स्थापत्य है। इसमें7 मीटर से भी ऊंची शिलाओं को धरती में गाड़कर खड़ा करके एक चक्र बनाया गया था। इतिहासकार अनुमान लगाते हैं कि इसका निर्माण पाषाण युग और कांस्य युग में 3000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व काल में किया गया। स्टोनहॅन्ज के प्राचीन निर्माताओं के ध्येय के बारे में विद्वानों में मतभेद है लेकिन यहां पर मानव क़ब्रों के चिह्न मिलते हैं जिनमें सबसे प्राचीन अस्थियां 3000 साल पहलें एक व्यक्ति द्वारा किए गए आत्मदाह की है।
Latest Lifestyle News