A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा बडी बहस में ले हिस्सा, जीतें तो मिलेगा ब्रिटेन घूमनें का मौका

बडी बहस में ले हिस्सा, जीतें तो मिलेगा ब्रिटेन घूमनें का मौका

नई दिल्ली: अगर आप को ब्रिटेन जाने का मूड है लेकिन समझ  नही आ रहा है जानें का खर्च कैसे उठाए। तो यह खबर आपके लिए है। आपकी ब्रिटेन जानें की इच्छा पूरी हो सकती

Video: ग्रेट डिबेट'...- India TV Hindi Video: ग्रेट डिबेट' जीतकर करें ब्रिटेन की सैर

नई दिल्ली: अगर आप को ब्रिटेन जाने का मूड है लेकिन समझ  नही आ रहा है जानें का खर्च कैसे उठाए। तो यह खबर आपके लिए है। आपकी ब्रिटेन जानें की इच्छा पूरी हो सकती है। बस  इसके लिए आपको ब्रिटिश कांउसिल द्वारा आयोजित एक बहस में हिस्सा लेना होगा। अगर आप उस बहस में जीतें तो ब्रिटेन ट्रीप आपकी।

ब्रिटिश कांउसिल द्वारा आयोजित होने वाली ग्रेट डिबेट यानि की बडी बहस में हिस्सा लेने के लिए आपको किसी कालेज या यूनिवर्सिटी का होना चाहिए। ब्रिटिश उच्चायोग की राजनीतिक एवं दि्वपक्षीय मामलों की प्रमुख हन्ना कॅाकबर्न ने बताया कि ब्रिटिश कांउसिल में आयोजित कार्यक्रम में एक बड़ी बहस नाम से कार्यक्रम लांच किया है। यह बडी बहस भारत के दस प्रमुख शहरों भुवनेश्वर, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, चंडीगढ़, और जयपुर में है।

सबसे पहली बड़ी बहस का आयोजन भुवनेश्वर में किया जाएगा। इसके बाद दूसरें शहरों में किया जाएगा। जनवरी 2016 में इसका अंतिम चरण दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद बडी बहस में निकले चार विजेताओं को ब्रिटिश कांउसिल एक हफ्ते की शैक्षणिक टूर में ले जाएगी।

इस बडी बहस का टॅापिक होगा ब्रिटेन के जाने-माने लेखक, दार्शनिक विलियम शेक्सपियर के कामकाज और उनकी जीवन के बारें में। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढावा देना है। साथ हा भारतीय छात्रों को गहरे ज्ञान और बेहतरीन वाकशैली को परखना है। इस शैक्षिक टूर में आपको ऐतिहासिक धरोहरों, फेमस कालेज और यूनिवर्सिटी की सैर कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए देखे वीडियों। इस वीडियो मे में बताया गया है कि आपको क्यो इस बहस में भाग लेना चाहिए।

अगली स्लाइड में देखें वीडियों

यें भी पढ़े- ब्रिटेन कांउसिल का ग्रेट मौका, मिलेगा ब्रिटेन जानें का मौका

Latest Lifestyle News