नई दिल्ली: मंगलवार को हनुमानजी का दिन होता है। इस दिन कई लोग व्रत भी रखतें है। मंगलबार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन भी किया जाता है। माना जाता है कि
अगर आपका बच्चा सोते समय एक दम से डर जाए तो इसके लिए मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के पास रख दें।
अगर आप हनुमान जी को खुश करना चाहते है तो मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं।इससे वो जल्द ही आपकी मनेकामना पूर्ण कर देगें।
अपनी जिन्दगी की सभी समस्याओं के निवारण के लिए रोज या मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। आपके सभी कष्ट दूर हो जाएगें।
अगर आप पर मंगल के दोष लगे है तो मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल किसी जरुरतमंद को दान करें इससे आपकें मंगल के दोषों में शांति हो सकती है।
मंगल गंह के प्रसन्न करनें के लिए शिवलिंग में लाल रंग का फूल अर्पित करें।
किसी ऐसे तालाब या सरोवर पर जाएं, जहां मछलियां हों। वहां पहुंचकर मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। यह उपाय हर रोज किया जा सकता है। इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होगा।