A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा मानसून पर बस की बुकिंग पर चल रहा है डिस्काउंट, घर बैठे-बैठे बुक हो जाएगी सीट

मानसून पर बस की बुकिंग पर चल रहा है डिस्काउंट, घर बैठे-बैठे बुक हो जाएगी सीट

हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारें में बता रहे है। जिसके द्वारा ट्रेन, फ्लाइट के साथ ही बस की बुकिंग भी की जा सकती है और आपको डिस्काउंट के अच्छे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। बस में अपनी पसंद की सीट चुनने का ऑप्शन भी होता है। कहीं घूमने जा रहे हैं तो यह एप्स आपके काम आ सकते हैं। साथ ही जानें आप कैसे बस की टिकट बुक कर सकते है।

Bus Booking- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bus Booking

नई दिल्ली: इन दिनों मानसून का मौसम चल रही हैं। जिसके कारण ट्रेन, बस, फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इससे सीट मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है। ट्रेन में तो लंबी वेटिंग चल रही है। बसों में भी सीट फुल हैं। ऐसे में यदि आप मोबाइल में कुछ काम के एप्स डाउनलोड कर लें तो आपकी परेशानी कम हो सकती है।

हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारें में बता रहे है। जिसके द्वारा ट्रेन, फ्लाइट के साथ ही बस की बुकिंग भी की जा सकती है और आपको डिस्काउंट के अच्छे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। बस में अपनी पसंद की सीट चुनने का ऑप्शन भी होता है। कहीं घूमने जा रहे हैं तो यह एप्स आपके काम आ सकते हैं। साथ ही जानें आप कैसे बस की टिकट बुक कर सकते है।

MakeMyTrip
इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है। इस एप को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। ऐप में 12 हजार बस रूट और 1300 से ज्यादा बस ऑपरेटर्स को सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इस एप में आपको इस समय 10-15% तक डिस्काउंट मिल सकता है। जो कि समय और सीजन के साथ बदल जाता है।

Yatra
इस एप पर आप फ्लाइट, होटल, बस की टिकट की अच्छी डील पा सकते हैं। 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इसका साइज 26 एमबी है। इसे 4.5 रेटिंग दी गई है। इस समय इसमें 15% का डिस्काउंट मिल रहा है। जो कि समय-समय पर बदलता रहता है।

RedBus
रेडबस के द्वारा आप बस टिकट और होटल रूम्स बुक कर सकते हैं। इंडिया में 70 हजार से ज्यादा रूट्स और 2300 ऑपरेटर्स इस ऐप पर अवेलेबल हैं।  इस एप को भी 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप में नए यूजर्स को 400 रुपए तक का डिस्काउंट अभी दिया जा रहा है।

कई और एप्स है मौजूद
अगर आपको इनमें से नहीं समझ आ रहा है कि कौन सा एप इस्तेमाल करें। तो आप Paytm,PhonePe, Mobiwiki जैसे एप्स से भी बस बुक कर सकते है। इन सभी में भी समय-समय पर अच्छे डिस्काउंट चलते रहते है। इनसे आप बस के अलावा रिचार्ज, होटल, फ्लाइच, ट्रेन आदि भी बुक कर सकते है।

Image Source : redbusBus Booking

कैसे करें बस बुक
अब सबसे बड़ी समस्या होती है कि हमें नहीं समझ आता है कि हम कैसे एप के द्वारा किसी बस को बुक करें। इसके लिए कुछ स्पेट फॉलो करने पड़ते है। जानिए इनके बारें में।

सबसे पहले एप ओपन करके Book Bus का ऑप्शन चुनें।

  • अब आपको किस जगह से कहां तक जाना है यह सेलेक्ट करें। जैसे कि दिल्ली से जयपुर।
  • अब किस दिन आपको जाना है। वो सेलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद सर्च का बटन दबाएं।
  • सर्च का बटन दबाते ही आपके सामने कई सारे बसों की टाइम के साथ खुल जाएगा।
  • अब आप अपने अनुचित समय पर टाइम भी सेलेक्ट करें। इसके साथ आप एसी, नॉन एसी या नार्मल बस से जाना चाहते है वो सेलेक्ट करें।
  • इसके साथ ही कितने लोग जा रहे है। वो सेलेक्ट कर लें।
  • इसके साथ ही आप यह भी चुन सकते है कि आपको सीटर चाहिए कि स्लीपर। इसका चुनाव करने के बाद आगे बढ़े।

Image Source : redbusBus Booking

  • आगे बढ़ने के बाद अब पेमेंट का ऑप्शन आएगा। इसमें आप डेबिट, क्रेडिट जैसे कई ऑप्शन में सेलेक्ट करें।
  • अब पेमेंट कर दें। पेमेंट करते ही आपका सीट नंबर और समय, स्थान आ जाएगा।
  • अब बस आने के 30 या 2 घंटे पहले आपके पास बस का नंबर और ड्राइवर का नंबर आ जाएगा। जिसमें आप कॉल कर आसानी से बस पकड़ सकते है।

Latest Lifestyle News