A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा नैना देवी मंदिर: जहां देवी की गिरी थी आंख, दर्शन मात्र करने से हो जाती है हर समस्या दूर

नैना देवी मंदिर: जहां देवी की गिरी थी आंख, दर्शन मात्र करने से हो जाती है हर समस्या दूर

मां नैना देवी का ये पवित्र धाम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में है। ये पवित्र मंदिर भी 51 शक्ति पीठों में से एक है।

Naina Devi- India TV Hindi Naina Devi

माना जाता है कि अगर भगवान के लिए दिल में श्रद्धा होतो उसके दर्शन हर जगह हो जाते है लेकिन नवरात्र के दिनों में हर कोई मां के विभिन्न रुपों का दर्शन करके खुद को कृतज्ञ मानता है। ऐसे में अगर आप 51 शक्तिपीठों में स मां नैना देवी के दर्शन करना चाहते है तो यहां पर आसानी से कर सकते है।

मां नैना देवी का ये पवित्र धाम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में है। ये पवित्र मंदिर भी 51 शक्ति पीठों में से एक है।

आज बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, वृष राशि को मिलेगा लाभ वहीं ये राशियां रहें सतर्क

मान्यता है इस स्थान पर माता सती के नेत्र गिरे थे। यहां पर मां नैना देवी के साथ ही काली माता और भगवान गणेश की प्रतिमा भी विराजमान है। मंदिर के पास ही एक गुफा भी है जिसे नैना देवी गुफा के नाम से जाना जाता है। नवरात्रों में भक्तो दूर दूर से मां के द्वार पर शीश नवाने आते हैं।

वीडियों में करें मां नैना देवी के दर्शन

Latest Lifestyle News