A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा वीकेंड में कहीं जाने की सोच रहें, तो इस बार जाएं मदिकेरी

वीकेंड में कहीं जाने की सोच रहें, तो इस बार जाएं मदिकेरी

एक ऐसा शहर जहां पर फूलों, इलायची और काली मिर्च की खुशबू आपको मन मोह ले। जहां पर जाने से आप हर टेंशन से फ्री हो जाए। इस शहर का नाम है मदिकेरी जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में है। जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1525 मीटर है।

ओमकारेश्वर मंदिर

मदिकेरी में सिर्फ इतनी ही जगह घूमनें की नहीं है य़हां पर और भी जगह है जैसे कि ओमकारेश्वर मंदिर, भागमंडल, तालकावेरी, हरंगी बांध, नल्कनाद महल, मंडलपट्टी हिल्स आदि। मदिकेरी में कई ऐसे ट्रैकिंग स्थल हैं, जहां आप ट्रैंकिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप मैंगलौर और मैसूर शहर भी घूम सकते हैं।

कैसे जाएं-
मदिकेरी के पास मंगलौर एयरपोर्ट है, जहां से मदिकेरी करीब 135 किलोमीटर दूर है। ट्रेन से मदिकेरी जाने के लिए मैसूर सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा थालेसरी रेलवे स्टेशन पर जाकर भी मदिकेरी पहुंचा जा सकता है।

Latest Lifestyle News