नई दिल्ली: पहली बार किसी देश जा रहे सैलानी कभी कभी अपने ट्रेवल ऐजेंट से ऐसे सवाल कर देते हैं कि या तो वो अपना सिर पीट लेता है या फ़िर ऐसी जगह तलाशने लगता है जहां वो दिल खोलकर हंस सके।
अमेरिकी ट्रेवल ऐजेंट के एक संगठन ने ऐसे सवालों की एक फ़ेहरिस्त तैयार की जो कुछ इस तरह है।
पहले दो सवाल उन सैलानियों ने पूछे हैं जिन्हें हनीमून क्या है शायद नहीं मालूम था।
‘क्या आप हमारे और एक और जोड़े के लिए हनीमून सुइट बुक कर सकते हैं?’
‘क्या आप मेरे कस्टमर, उनकी नव नवेली दुल्हन और उनकी मां के लिए हनीमून प्लान कर सकते हैं?’
‘मेरी मंगेतर को मत बताना कि यहां मैं अपनी पहली बीवी को हनीमून पर लाया था।’
‘क्या आप रिज़ोर्ट के दो अलग छोर पर दो कमरे बुक कर सकते हैं-एक मेरे और मेरी बीवी के लिए और दूसरा मेरी गर्लफ़्रेंड के लिए?’
‘क्या ब्रिटैन में अंग्रेज़ी बोलते हैं?’
कुछ सैलानी ऐसे भी होते हैं जिनके सवाल सुनककर आप को आसानी से अंदाज़ा हो जाएगा कि वे स्कूल में भू-गोल में हमेशा क्यूं फेल होते रहे। पेश है उनके सवालों की बानगी।
एक सैलानी को जब ये पता चला कि वो इस ट्रिप में स्कॉटलैंड और डेनमार्क नहीं जा सकता तो उसने बेहद मासूमियत से पूछा: ‘लेकिन नक्शे में तो ये दोनों देश बस कुछ ही इंच की दूरी पर हैं।’
‘विमान या पानी के जहाज़ के बग़ैर मैं यूरोप कैसे जा सकता हूं?’
‘क्या मैं क्रूज़ शिप पर मछली मार सकता हूं?’
‘क्या चालक दल वाक़ई क्रूज़ शिप पर सोते हैं?’
‘क्या आप कुछ ऐसा कर सकते हैं कि जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इज़हार कर रहा हूं तभी व्हेल मछली मेरे पीछे जंप करे?’
और आख़िर में इस सवाल का तो जवाब ही नहीं।
‘विमान में मुझे खिड़की के पास वाली सीट नहीं चाहिए क्योंकि मैंने अभी हाल ही में अपने बाल बनवाए हैं।’
Latest Lifestyle News