A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत में अब जमीन पर ही नहीं बल्कि पानी के नीचे भी दौड़ेगी ट्रेन, जानिए कौन-से शहर में चलेगी ये रेल

भारत में अब जमीन पर ही नहीं बल्कि पानी के नीचे भी दौड़ेगी ट्रेन, जानिए कौन-से शहर में चलेगी ये रेल

भारत में पहले जमीन के नीचे ट्रेन दौड़ा करती थी। अब जल्द ही पानी के नीचे भी ट्रेन चलना शुरू होने वाला है। जानिए कौन से शहर में यह ट्रेन चलेगी।

under water train - India TV Hindi Image Source : TWITTER under water train 

कोलकाता में मैट्रो से ट्रेवल करने वाले लोगों को अब जल्द ही भारत की पहली अंडर वॉटर मैट्रो टनल में ट्रैवल कर पाएंगे। हुगली नदी के अंदर बनने वाली रेल लाइन का काम लगभग खत्म हो चुका है और लोगों को जल्द ही इसमें ट्रैवल करने का मौका मिलेगा। यूनियन रेनले मिनिस्टर पीयूष गोयल ने गुरुवार को इस रेलवे लाइन का ऐलान किया है।

पीयूष गोयल ने ट्वीट करके भारत की पहली अंडरवॉटर रेलवे लाइन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी। उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक है।  इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव होगा। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की।

भारत में पहली बार कोई ट्रांसपोर्ट टनल पानी के अंदर बनाई जा रही है। हुगली नदी के अंदर दो रेल लाइन बनाई जा रही हैं। जो 1.4 किलोमीटर लंबी हैं। हुगली नदी की चौड़ाई लगभग 520 मीटर है और यह सुरंग नदी के तल के नीचे से होकर गुजरती है।

आपको बता दें इस प्रोजेक्ट की शुरूआत 2009 में शुरू हो गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है यह 2021 तक तैयार हो जाएगी। 2035 के आखिरी तक इस लाइन पर 10 लाख लोग इस्तेमाल करना शुरु कर देंगे।

Also Read:

Kashmir Diary: इस बार कश्मीर जाइए लेकिन इस बर्फीली नदी से मिले बिना लौटे तो नाइंसाफी होगी

कहीं आपकी भी आदत होटल से सामान चोरी करने की तो नहीं, अगर हां तो जरूर पढ़ें ये खबर

Latest Lifestyle News